Thursday, May 29, 2008

अंक 8 और 4 : बच के रहना रे बाबा

बहुत आश्चर्य होता है जब हम किसी भी क्षेत्र में उम्मीद के अनुरूप कुछ भी होता हुआ नहीं पाते। आईपीएल की शुरूआत से पहले किसने सोचा था कि शेन वार्न के नेतृत्व में उतरने वाली राजस्थान रायल्स नंबर वन टीम बनकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी। 20-20 के फार्मेट को देखते हुये कोई बड़े नाम राजस्थान रायल्स में नहीं थे फिर भी वो टीम 22 अंकों के साथ पहली पायदान पर खड़ी है जबकि जिनके बारे में सभी को उम्मीदें थीं वे टीमें प्रतियोगिता से ही बाहर हो गईं। अगर अंकशास्त्र से इन टीमों की दुर्गति की गणना की जाये तो कुछ अनोखा ही निकल कर आता है।

Deccan chargers

सायमण्ड, गिलक्रिस्ट, आफरीदी जैसे सितारों से सजी डेक्कन चार्जर्स के बारे में कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि जब टूर्नामेंट अंतिम चरणों में होगा तो टीम के माथे पर 4 पाइंट चमक रहे होंगे और ऊंंची बोली लगाकर इनको खरीदने वाले मीडिया ग्रुप डेक्कन क्रॉनिकल के पास हाथ मलने के अलावा और कोई चारा नहीं होगा। हम Numerology से गणना करके देखें

Deccan chargers

अंक 45=9

कप्तान V.V.S. Laxman नाम अंक 34=7 जन्मतिथि 1-11-1974

मैच 14 अंक ४

टीम का एकल नामांक 9 कप्तान का नामांक 7 और उनकी जन्मतिथि 1 जोड़ें तो 17 अंक आ जाता है। हालांकि क्रिकेट कई सदस्यों का खेल होता है और कई लोगों के हित उससे जुड़े होते हैं फिर भी हार-जीत की जिम्मेदारी कप्तान के कंधों पर ही अधिक होती है इसलिये हम सिर्फ कप्तान के अंकों को ही जोड़ कर परिणाम प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। अंक 17 को पुन: जोड़ने पर शनि का अंक 8 आता है जो सांसारिक दृष्टिकोण से सौभाग्यशाली नहीं माना जाता और किसी गणना में अंक 8 आने पर अंकशास्त्री इससे बचने की सलाह देते हैं।

Royal challengers

द्रविड़ का समय भी शायद अभी अच्छा नहीं आया है। सितारे तो इस टीम में कई थे परंतु हश्र फिर भी इस टीम का बुरा हुआ।

Royal challengers

नाम अंक 52=7

कप्तान Rahul dravid

नाम अंक 35=8 जन्म तिथि 11-01-1973

मैच 14 अंक 8

टीम का एकल नामांक 7कप्तान का नामांक 8 और उनकी जन्मतिथि 11 जोड़ें तो 26 अंक आ जाता है। अंक 26 को पुन: जोड़ने पर शनि का अंक 8 इस टीम में भी आ जाता है और ये टीम भी अंक 8 पर ही टिक कर बाहर हो गई।

Kolkata knight Riders

शाहरुख़ खान और सौरव गांगुली की तमाम कोशिशें उनकी टीम की नैया पार नहीं लगा पाईं।

टीम नाम अंक 57=12=3

कप्तान Sourav Ganguly नाम अंक 47=11=2 जन्म तिथि 8-07-1972

मैच 14 अंक 13

टीम एकल नामांक 3 कप्तान का नामांक 2 और उनकी जन्मतिथि 8 जोड़ें तो 13 अंक आ जाता है। अंक 13 को पुन: जोड़ने पर यूरेनस का अंक 4 आ जाता है और टीम को प्राप्त होने वाले अंक 13 अपनी कहानी खुद कह रहे हैं।

Mumbai Indians

अंक
38=11=2 कप्तान SACHIN TENDULKAR अंक 50=5 जन्म तिथि 24-4-1973

मैच 14 अंक 14

एकल नामांक 2 कप्तान का नामांक 5 और उनकी जन्मतिथि 24 यानी 6 जोड़ें तो यहां भी १३ अंक आ जाता है और लाख कोशिशें करने के बाद भी सचिन तेंदुलकर अपनी टीम को टूर्नामेंट से बाहर होने से नहीं रोक सके।यहां यह भी देखने योग्य है कि टूर्नामेंट से बाहर हुई चारों टीमें अंक 4 और 8 के जाल में फंसी हुई हैं।

न्यूमरोलॉजी में अंक 8 और 4 के मिलन को दुर्भाग्य के आगमन की आशंका से जोड़ कर देखा जाता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में (खासकर अंक 4 और 8 तारीखों में पैदा हुये) जब हर घटना में अंक 4 और 8 अपना दखल दिखाने लगते हैं तो अंकशास्त्री इनसे बचने की सलाह देते हैं परंतु यही वो अंक हैं जिनसे लाख कोशिशों के बाद भी इन अंकों से प्रभावित व्यक्ति इन अंकों से पीछा नहीं छुड़ा पाता है।

2 comments:

Surakh said...

न्यूमरोलॉजी में अंक 8 और 4, 8 का तो मैने सुना था पर 4 को आज जाना,
आपका हिन्दी जगत पर स्वागत है।

Surakh said...

न्यूमरोलॉजी में अंक 8 और 4, 8 का तो मैने सुना था पर 4 को आज जाना,
आपका हिन्दी जगत पर स्वागत है।